कोलकाता
पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए रेड लाइट एरिया में छापे के दौरान अजीब हालात पैदा हो गए। पुलिस जब वहां पहुंची तो उसे वहां हत्या के मामले में दोषी करार एक अपराधी के साथ चार पुलिसवाले भी मिले । खबरों के मुताबिक इन पुलिसवालों पर इस कैदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।
ये चारों कॉन्स्टेबल इस हत्यारे को झारखंड की एक जेल से हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने 206 किलोमीटर का चक्कर लगाकर करीबी रेड लाइट एरिया में जाने का फैसला किया।
एक अंग्रेजी दैनिक के मुताबिक छापे के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस चार पुलिसवालों को तो पकड़ने में कामयाब रही, लेकिन इस बीच कैदी भागने में कामयाब रहा। खबरों के मुताबिक, चौंकाने वाली बात यह रही कि वह भागकर वापस झारखंड के कोडरामा जेल पहुंच गया।
झारखंड के पुलिस निदेशक डीके पांडे ने कहा, 'हमने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और चारों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।' देश के सबसे गरीब राज्यों में शुमार झारखंड में नक्सलियों की गहरी पैठ है। राज्य में बीते कुछ वर्षों में सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आए हैं।
-
Blogger Comment
-
Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment